नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं. चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने बीजेपी का पटका पहनाकर स्वीटी छाबड़ा को पार्टी में शामिल किया. चुघ ने कहा कि स्वीटी छाबड़ा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत हुई है और छाबड़ा पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगी. उन्होंने कहा कि रविवार को दिल्ली भर में भाजपा नेताओं की ओर से महा संपर्क अभियान के तहत हर विधान सभा में मतदाताओं से घर घर जाकर सीधे संवाद किया जा रहा है.
स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि फिल्मों में बहुत काम किया, लेकिन कहीं न कहीं मन में ये लगता था कि कुछ छूट रहा है, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी में आकर ऐसा लग रहा है कि जीवन का मकसद पूरा हो गया. मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हूं और पूरी मेहनत से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करूंगी.
बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
स्वीटी छाबड़ा बेहद प्रतिभाशाली और डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं. भोजपुरी ही नहीं उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 2003 में ‘फंटूश’ की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी पर्दे की ओर रुख कर लिया और एक के बाद एक कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बना लिया.
‘एगो चुम्मा दे दा राजाजी’ में भी किया अभिनय
उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के लोकगायक अभिनेता मनोज तिवारी मृदुल और मेगा स्टार रवि किशन के साथ साल 2005 में फिल्म ‘एगो चुम्मा दे दा राजाजी’ की थी, जिसमें सलमान खान की सुपर डूपर हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस भाग्यश्री भी नजर आईं थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, जिसमें स्वीटी छाबड़ा की भूमिका को काफी अहम थी.
Leave a Reply