शूटिंग में एक और मेडल, तेजस्विनी सावंत ने जीता सिल्वर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भारत की शूटर तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर रायफल प्रोन इवेंट में 618.9 अंक स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल जील लिया है। सावंत ने 50 मीटर रायफल प्रोन इवेंट में 618.9 अंक स्कोर करते मेडल जीता।
भारत अब तक इन खेलों में 12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत कुल 25 मेडल जीत चुका है। भारत ने इन खेलों के सातवें दिन एक गोल्ड समेत कुल 4 मेडल जीते। आठवें दिन भारत की नजरें शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग और महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल पर होगी। इससे भारत के मेडल संख्या में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आठवें दिन भारतीय रेसलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है और सुशील कुमार, राहुल अवारे और बबिता फोगाट फाइनल में पहुंच गए हैं और तीन मेडल पक्के कर दिए हैं। ये तीनों ही गोल्ड मेडल जीतने से महज एक कदम दूर हैं। वहीं तीन मिक्स्ड डबल्स और दो महिला डबल्स टीमें टेबल टेनिस के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। साथ ही किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबलों के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*