चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, IPL से ये ऑलराउंडर बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिससे प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी इस टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

खुशखबरी: बिहार के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, बेरोजगारों को 1500 रुपए महीना देने का वादा

37 साल के ब्रावो कई वर्षों से सुपर किंग्स की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. वह 17 अक्टूबर को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए नहीं उतर सके थे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद गेंद रवींद्र जडेजा को सौंपी, जिनके ओवर में अक्षर पटेल ने तीन छक्के लगातार दिल्ली को जीत दिलाई. सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘ड्वेन ब्रावो ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं.’ ब्रावो सुपर किंग्स की ओर से छह मैच खेले और दो पारियों में सात ही रन बना सके. उन्होंने हालांकि छह विकेट चटकाए और इस दौरान 8.57 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए. सुपर किंग्स की टीम 10 मैचों में सात हार के साथ प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है

सिर्फ कंगना ही नहीं, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने भी उठाए फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल

और फिलहाल अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है. इससे पहले सुपर किंग्स के सीनियर खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया, जिससे टीम कमजोर हुई,  टीम को कप्तान धोनी और केदार जाधव जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खराब फॉर्म का खामियाजा भी भुगतना पड़ा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*