दक्षिण भारतीयव बॉलीवुड फिल्मों के ख्यात गायक SP बालासुब्रमण्यम के कोरोना संक्रमित होने के बाद अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। SP बालासुब्रमण्यम पांच अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं। शुरूआत में उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे, तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत में सुधार हो रहा था, लेकिन शुक्रवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। अस्पताल के मुताबिक डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थय पर नजर बनाए हुए हैं।
वीडियो बनाकर प्रशंसकों को बोले, चिंता न करें
SP बालासुब्रमण्यम की तबियत में जब सुधार हो रहा था तो उन्होंने हाल ही में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और अपने प्रशंसकों से कहा कि चिंता न करें, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा। वीडियो में एसपी ने बताया था कि बीते दो तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द हो रहा था और गले में थोड़ा कफ जमने की समस्या भी हो रही थी।
कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट ट्रायल सफल, एक कदम आगे बढ़ा भारत, इतने लोगों पर किया गया ट्रायल
कोरोना से प्रति किया था जागरूक
SP बालासुब्रमण्यम के स्वास्थ्य को लेकर अस्तपाल ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और फिलहाल वेंटीलेटर पर है। हर कोई इस महान गायक के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में SP बालासुब्रमण्यम ने कोरोना पर एक गाना भी बनाया था और इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया था। यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था।
Leave a Reply