अनुपम खेर ने साइकिल और पैदल चलने वालों को देश के लिए बताया खतरनाक, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई। अनुपम खेर अपने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीतिक बयानबाजी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन हाल में वो व्यंग्य के मूड में नजर आए। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि साइकिल से चलने वाले, स्वस्थ्य इंसान और पैदल चलने वाले कैसे सरकार के लिए नुकसानदेह हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये लोग कैसे सरकार और देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो पढ़िये कि अभिनेता ने इसे कैसे पेश किया।

अनुपर खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और इसे @FitIndiaOff को टैग किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा,’पेश है एक व्यंग! Cycling के फ़ायदे और सरकार की लिए इसके नुकसान। शेयर करिए और एन्जॉय करिए। वीडियो में अनुपम खेर व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने चश्मा उतारते हुए कहा,’साइकलिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था यानी जीडीपी के लिए बेहद हानिकारक है। ये हास्यास्पद लगता है परंतु सत्य है। कटु सत्य है। एक साइकिल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, क्योंकि वो गाड़ी नहीं खरीदता, वो लोन नहीं लेता, वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता, वो तेल नहीं खरीदता, वो गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाता, वो पैसे देकर गाड़ी पार्क भी नहीं करवाता, और तो और वो मोटा भी नहीं होता।’

स्वस्थ्य व्यक्ति जीडीपी में कोई योगदान नहीं देता
उन्होंने आगे कहा है, ‘जी हां ये सत्य है, स्वस्थ व्यक्ति अर्थव्यवस्था के लिए बिल्कुल सही नहीं है। क्योंकि वो दवाइयां नहीं खरीदता, उसको ज़रूरत ही नहीं पड़ती, वो अस्पताल या डॉक्टर के पास नहीं जाता। उसको ज़रूरत नहीं पड़ती, वो राष्ट्र की जीडीपी में कोई योगदान नहीं देता।’

पैदल चलने वाला तो और भी खतरनाक है

अनुपम खेर ने आगे बताया,’इसके विपरीत फास्ट फूड की दुकान 30 नौकरियां पैदा करती है। 10 ह्रदय चिकित्सक, 10 दंत चिकित्सक, 10 वजन घटाने वाले अलग-अलग किस्म के लोग, पर पैदल चलने वाला इससे भी ज़्यादा खतरनाक है। क्योंकि पैदल चलने वाला तो साइकिल भी नहीं खरीदता। जय हो।’

अनुपम खेर ने कहा-ज्यादा सीरियसली मत लेना
इस वीडियो के अंत में उन्होंने यह भी कहा कि ये एक व्यंग था, आप में से कुछ लोग इसको ज़्यादा सीरियसली मत लेना और मुझे ये न बोलना शुरू कर देना कि साइकिल वालों का मजाक उड़ा रहा है, गरीबों का मज़ाक उड़ा रहा है। हट।

बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आएं। कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुए हैवानिय की कहानी को उन्होंने बेहतरीन ढंग से पेश किया। उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*