सेब की कीमतों में आया उछाल, आवक घटने से महंगाई डायन ने मारा झपट्टा

आदित्या आहूजा

यूनिक समय/ मथुरा। सब्जी मंडी में सेब की आवक निरंतर घटने के कारण दामों में उछाल आ रहा है। पिछले 10 दिनों में सेब के दामों में दोगुना उछाल आया है । थोक में दाम 50 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।

गत वर्ष कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद शुरूआती दिनों में सेब की आवक प्रभावित रही थी। दीपावली से एक सप्ताह पहले बंपर आवक शुरू हुई थी। प्रतिदिन 70 से 80 ट्रक आ रहे थे। इस कारण दामों में भी भारी गिरावट आ गई थी। इस बार दीपावली पर और उसके बाद बिल्कुल उलट हो रहा है। ओलावृष्टि के कारण सेब की फसल बर्बाद हुई है। शुरूआत से अधिकतर दागी सेब मंडी में आ रहे हैं, जबकि अब आवक भी घट गई है। अक्टूबर से शुरू हुई कश्मीर के सेब की आवक प्रतिदिन घटती जा रही है जिसके कारण दाम बढ़ते जा रहे हैं।

फल सब्जी मंडी के थोक विक्रेता पंकज ने बताया कि कश्मीर की फसल खराब हो गई थी, जिस कारण सेब में दाग पड़ गया है। ये सेब लंबे समय नहीं चल पा रहा है, जबकि उत्पादन भी कम ही हुआ है। थोक में दाम दोगुने हो गए हैं, वहीं फुटकर विक्रेता मनमाने दाम ले रहे हैं।  उन्होंने बताया कि 10 दिन पूर्व सेब के दाम 45 से 50  रुपये थे लेकिन अब दाम बढ़कर 80 से 100 के बीच में पहुंच गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*