काम की खबर: आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं रुकेंगे ये 10 काम

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रविवार शाम 5 बजे 2019 लोकसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनावों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गया। राजनीतिक पार्टियां के लगे पोस्टर बैनर को हटाए जा रहे है। अब कोई भी दल अपने कामों का बखान नहीं कर सकती है। इसबार चुनाव आयोग ने आचार संहिता पर कड़ा रुख अपनाया है। चुनाव आयोग ने 1095 का एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिसपर आप चुनाव आचार संहिता उल्लघंन की जानकारी सीधे चुनाव आयोग को दे सकते हैं। आयोग का दावा है कि 100 मीनट के अंदर एक्शन लिया जाएगा।
चुनाव आचार संहिता को लेकर आम लोगों में कई भ्रांतियां हैं। लोगों को इसे लेकर कई अनाब-सनाब सूचनाएँ दी जा रही है। एक आम धारणा यह है कि देश में आचार संहिता लागू होने के बाद सारे सरकारी काम बंद हो जाते हैं, जो कि बिलकुल गलत है। सरकारी काम-काज में आचार संहिता से कोई अड़चन नहीं आती है। अहम बात यह कि आचार संहिता लागू होने के बाद आप क्या ना करें, नहीं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं रुकेंगे ये 10 काम
1. पेंशन बनवाना
2. आधार कार्ड बनवाना
3. जाति प्रमाण पत्र बनवाना
4. बिजली-पानी संबंधित काम
5. साफ-सफाई संबंधी काम
6. इलाज के लिए आर्थिक सहयोग लेने जैसे काम
7. सड़कों की मरम्मत का काम
8. चालू प्रोजेक्ट पर भी कोई रोक नहीं लगेगी
9. आचार संहिता का बहाना बनाकर कोई अधिकारी आपके ये जरूरी काम नहीं टाल सकता
10. जिन लोगों ने मकान के नक्शे के लिए पहले ही आवेदन दे दिया है उनके नक्शे पास होंगे, लेकिन इसके लिए नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे.

आदर्श आचार संहिता के कारण इन पर रहेगी पाबंदी, आप पर भी लागू
1. सार्वजनिक उद्घाटन, शिलान्यास बंद।
2. नए कामों की स्वीकृति बंद होगी।
3. सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स नहीं लगेंगे।
4. संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में नहीं होंगे शासकीय दौरे।
5. सरकारी वाहनों में नहीं लगेंगे सायरन।
6. सरकार की उपलब्धियों वाले लगे हुए होर्डिंग्स हटाए जाएंगे।
7. सरकारी भवनों में पीएम, सीएम, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो निषेध रहेंगे।
8. सरकार की उपलब्धियों वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य मीडिया में विज्ञापन नहीं दे सकेंगे।
9. किसी तरह के रिश्वत या प्रलोभन से बचें।
10. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर खास खयाल रखें। आपकी एक पोस्ट आपको जेल भेजने के लिए काफी है। इसलिए किसी तरह मैसेज को शेयर करने या लिखने से पहले आचार संहिता के नियमों को ध्यान से पढ़ लें।
अगर आप सोशल मीडिया पर आचार संहिता का उल्लघंन करते हैं यानी किसी भी नेता का गलत प्रचार-प्रसार करते हैं तो आप पर कारेवाई हो सकती है। अगर कोई राजनेता आपको इन नियमों के इतर काम करने के लिए कहता है तो आप उसे आचार संहिता के बारे में बताकर ऐसा करने से मना कर सकते हैं। क्योंकि ऐसा करते पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*