
नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेस्ट फीमेल सिंगर्स में से एक तुलसी कुमार जबर्दस्त गानों की वजह से इंटरनेट पर छाई रहने वाली तुलसी एक बार फिर इंटरनेट पर अपने एक वीडियो से धूम मचा रही हैं. दरअसल इस बार तुलसी अपनी खूबसूरत आवाज़ की वजह से नहीं बल्कि शानदार डांस की वजह से चर्चा में हैं.
इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में तुलसी ने हाल ही में आई फिल्म ‘लुका छिपी’ का सुपरहिट गीत ‘लौंग लाची’ पर कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ बेहतरीन डांस किया है. जहां एक तरफ बॉलीवुड में तुलसी के हिट गानों ने अपना जादू चला रखा है वहीं अब ये डांसिंग वीडियो उनके जन्मदिन के मौके पर तुलसी के फैन्स, रिटर्न गिफ्ट जैसा मान रहे हैं.
साल 2016 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ ने जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया वहीं फिल्म के गाने भी हिट रहे. इसमें एक गाना तुलसी कुमार की आवाज़ में ‘सोच न सके’ सबसे जायदा पसंद किया गया. यहां देखिए इस गाने का वीडियो…
तुलसी कुमार की आवाज़ में गाना ‘तुम जो आए’ ने कई रेकॉर्ड्स तोड़े. फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ के इस गाने को जबर्दस्त लोकप्रियता मिली. फिल्म में अजय देवगन, कंगना रनौत और इमरान हाशमी की एक्टिंग को न सिर्फ सराहा गया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की.
20 मई 2016 को बॉक्स ऑफिस पर आई फिल्म ‘सरबजीत’ ने देश की जनता को झकझोर कर रख दिया. फिल्म काफी पॉपुलर रही वहीं इसके गानों ने एक अलग ही पहचान बनाई. फिल्म का गाना ‘चाहे मैं रहूं’ सबसे ज्यादा पसंद किया गया. ये गाना भी बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर तुलसी कुमार ने ही गाया है.
Leave a Reply