बिहार। अररिया में शुक्रवार की सुबह पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमलावरों ने घर में घुसकर दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव को गोली मारी थीं। मामला पत्रकार के भाई की हत्या की गवाही से जुड़ा है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 2019 में पत्रकार के बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है। 19 अगस्त को गवाही होनी थी। विमल कुमार को गवाही नहीं देने के लिए धमकाया जा रहा था। पुलिस इस मामले में दोपहर में खुलासा करेगी।
Araria Journalist Murder केस में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया के आईजी ने टीम के साथ घटनास्थल पर डेरा जमाया लिया था। उन्होंने कहा- हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी 4 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है…मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
हमलावरों ने घर में घुसकर विमल कुमार पर फायरिंग की।—Araria Journalist Murder Case
अररिया पत्रकार हत्याकांड केस में ,बाइक पर पहुंचे हमलावरों ने घर में घुसकर विमल कुमार पर फायरिंग की। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश लोगों को धमकाते हुए वहां से भाग निकले। रानीगंज के प्रेम नगर में रहने वाले विमल कुमार दैनिक जागरण के लिए पत्रकारिता करते थे। शुक्रवार सुबह बाइक से पहुंचे हमलावरों ने बहाने से विमल कुमार को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वो बाहर आए, बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिए। विमल के 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने समस्तीपुर में दारोगा और अररिया में पत्रकार (Araria Journalist Murder) की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा है कि राज्य सरकार ने अपराधियों के सामने घुटना टेक दी है. बिहार जंगलराज से गुंडाराज में बदल रहा है.
Leave a Reply