
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के ईदगाह अरिहल इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमले की खबर आ रही है. खबर है कि आंतकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया है. इस हमले में कैस्पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. घटनास्थल पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है. इस हमले में 5 जवानों के घायल होने की खबर मिली है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. ये हमला सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया गया है. आतंकियों ने 44 राजपूताना राइफल को निशाना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया गया है.
बता दें 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में ही आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए इस हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी.
Leave a Reply