नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में गठबंधन पर उल्टे राहुल गांधी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कौन सा U टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका (राहुल गांधी) ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखवा है. मुझे दुख है कि आप बयानबाजी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहम है. दुर्भाग्य है कि आप यूपी में और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट को बांट कर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.’
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठजोड़ को लेकर कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया था. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बठबंधन का मतलब है यहां से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाना. इसे (बीजेपी की हार) सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 4 सीटें देने को इच्छुक है. लेकिन, मिस्टर केजरीवाल एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया है. हमारे दरवाजे आज भी खुले हैं, लेकिन समय खत्म हो रहा है.’
मालूम हो कि दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चुनावी गठजोड़ को लेकर पिछले कुछ दिनों से कयास का दौर जारी है. कांग्रेस की ओर से इस संभावित गठजोड़ को लेकर विरोधभासी बयान सामने आ चुके हैं. इसको लेकर राहुल गांधी की शीला दीक्षित और पीसी चाको के साथ बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी से चुनावी गठजोड़ को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है. दूसरी तरफ, दिल्ली में गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सामने कथित तौर पर हरियाणा और पंजाब में भी गठबंधन करने की शर्त रख दी है. बताया जाता है कि इसको लेकर गठबंधन पर बात नहीं बन रही है.
Leave a Reply