दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुई। अब सभी को 11 फरवरी का इंतजार है क्योंकि इसी दिन नतीजे आने वाले हैं। शनिवार को आम और खास सभी लोगों ने आगे बढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और अपनी सरकार चुनने के लिए आगे आए। हालांकि दिल्ली में शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया। इधर जैसे ही दिल्ली में वोटिंग खत्म हुई, अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला ले लिया।
सुबह 7 बजे से ही होने लगा था मतदान
दिल्ली की सभी 70 सीटों में सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। बड़े बड़े नेता भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हो गए थे। मनमोहन सिंह हों या लाल कृष्ण आडवाणी या फिर प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल, सभी लाइन में खड़े हुए थे। वहीं तापसी पन्नू से लेकर दूसरे लोगों ने भी वोट डाला। हालांकि दिल्ली में 54 फीसदी के आसपास मतदान हुआ।
जानें अरविंद केजरीवाल ने लिया कौन सा फैसला
जैसे ही दिल्ली में मतदान खत्म हुआ, अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला ले लिया। केजरीवाल ने वोटिंग खत्म होते ही आप के बड़े नेताओं की बैठक बुलाने का फैसला ले लिया। उनके आदेश पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता पहुंच गए। केजरीवाल ने ये बैठक बुलाने का फैसला ईवीएम की सुरक्षा को लेकर किया।
Leave a Reply