सचिन पायलट पर बरसे अशोक गहलोत, कहा- हॉर्स ट्रेडिंग का हिस्सा बने,,,

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पायलट सरकार गिराने की डील कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अच्छी अंग्रेजी बोलना, स्माइल देना ये काफी नहीं है. उन्होंने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर कहा कि वह हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल थे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है एक खास जादू की पुड़िया, विरोधी हो जाते हैं बेबस!

गहलोत ने कहा, ”मैंने कहा कि बीजेपी की तरफ से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है. 10 दिनों तक विधायकों को होटल में रखना पड़ा. मुझे अच्छा लगा क्या? अब जो खेल हुआ है मानेसर वाला, ये खेल उस वक्त होने वाला था. रात को दो बजे इन्हीं लोगों (बागी विधायक) को रवाना किया जा रहा था. सफाई कौन नेता दे रहे थे? जो उस षड्यंत्र में शामिल थे. हमारे यहां डिप्टी सीएम सफाई दे रहे थे कि कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही थी. खुद षड्यंत्र में शामिल थे.”

अशोक गहलोत ने कहा ”मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना. नई पीढ़ी को प्यार करते हैं. आने वाला कल उनका है. नई पीढ़ी को हम खूब पसंद करते हैं. केंद्रीय मंत्री बने, पीसीसी अध्यक्ष बने. अगर ये खुद ही हॉर्स ट्रेडिंग का हिस्सा बनेंगे तो देश बर्बाद ही होगा. अच्छी हिंदी और अंग्रेजी बोलना, अच्छी बाइट देना सबकुछ नहीं होता है. आपके दिल में देश और पार्टी के लिए क्या है ये महत्वपूर्ण होता है.”

राजनीति: सिंधिया ने फिर साधा कमलनाथ पर निशाना, शिवराज सिंह चौहान का किया बखान

उन्होंने आगे कहा कि सोने की छुरी पेट में खाने के लिए नहीं होती है. इससे आगे मुझे कुछ नहीं कहना.

बता दें कि लंबी खींचतान के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने सचिन पालयट को उपमुख्यंत्री और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया था. पायलट ने अभी तक आगे की रणनीति की घोषणा नहीं की है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*