
यूनिक समय, मथुरा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने मथुरा की जिला जज साधना रानी ठाकुर समेत कई न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिला जज साधना रानी ठाकुर का स्थानांतरण रमाबाई नगर कानपुर देहात के लिए कर मथुरा जिले में नए जिला जज के रूप में यशवंत कुमार मिश्रा की नियुक्ति की है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अजय कुमार श्रीवास्तव ने न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की सूचना जारी की। गौरतलब है कि करीब दो माह पहले साधना रानी ठाकुर का स्थानांतरण हुआ था परंतु उस समय पर उनका स्थानांतरण रुक गया था। अब यह स्थानांतरण दोबारा किया। साधना रानी ठाकुर ने भरतपुर के चर्चित राजा मान सिंह हत्या कांड में करीब पांच माह पूर्व राजस्थान पुलिस के डीएसपी कानसिंह भाटी एवं उनके सहयोगियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
सिटी मजिस्टे्रट पदोन्नत होकर एडीएम बने
मथुरा। सिटी मजिस्टे्रट मनोज कुमार सिंह पदोन्नत होकर संत कबीर नगर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाए गए हैं।
Leave a Reply