एशिया कप: वेलवेज ने शुभमन, रोहित और विराट का विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाला

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 का सबसे अहम मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

रोहित और शुभमन गिल ने भारत को सटीक शुरूआत दी है। हालांकि 80 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। हालांकि शुभमन के बाद भारत के 3 विकेट 10 रनों के भीतर ही गिर गए।

इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम का पूर्वानुमान है कि शाम 6 बजे के बाद बारिश की आशंका करीब 34 प्रतिशत ही रह जाएगी। ऐसे में कुछ ओवर्स की कटौती के साथ यह मैच हो सकता है।

 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 165 वन डे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 96 मैच भारत ने जीते हैं जबकि श्रीलंका ने 57 मुकाबलों में बाजी मारी है। दोनों के बीज 11 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं जबकि 1 मैच टाई भी रहा है।

एशिया कप की बात करें तो एशिया कप के वनडे फार्मेट में दोनों टीमें 20 बार भिड़ चुकी हैं। दोनों के बीच एशिया कप वनडे का लास्ट मैच 2014 में खेला गया था।

कोलंबो में 12 सितंबर को भी बारिश की करीब 84 प्रतिशत आशंका है। यहां का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। वहीं शाम 6 बजे के आसपास बारिश की आशंका सिर्फ 35 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

जहां तक पिच की बात है तो कोलंबो की पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 356 रन बनाए थे। लेकिन श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी बाकी देशों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है, इसलिए कंपीटिशन टफ होने की पूरी संभावना है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*