तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिज़ोरम विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates

नई दिल्‍ली: 12 बजे तक आए रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टी-20 जैसा मुकाबला चल रहा है. दोनों के बीच एक-एक सीट के लि मुकाबला चल रहा है. वहीं एग्जिट पोल के उलट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को बुरी तरह से हरा दिया है. जबकि राजस्थान में कांग्रेस आगे जरूर है लेकिन बहुमत से पीछे है. वहीं तेलंगाना में टीआरए ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही बुरी तरह से धो डाला है. कुल मिलाकर अभी तक के रुझानों में बीजेपी के लिए झटका है लेकिन कांग्रेस के लिए भी कोई बड़ी बढ़त नहीं है. कांग्रेस को जहां लगता सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर वह मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को साफ कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सफलता मिली है. मिजोरम में भी कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई है वहां एमएनएफ ने आगे चल रही है. देखने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आए इन चुनाव परिणामों का देश की राजनीति पर क्या असर पड़ता है. क्या पीएम मोदी अर्थव्यवस्था को लेकर कोई बड़ा फैसला करेंगे और इसके साथ ही अब वह क्या रणनीति अपनाएंगे

विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों का LIVE UPDATES :

12:25PM : एएनआई के मुताबिक मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला; चम्फाई दक्षिण सीट से हार गए हैं, वहां से एमएनएफ के टीजे लालनुंत्लुअंगा जीत गए हैं.​

12:15PM : राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से पीछे, अशोक गहलोत ने निर्दलीयों को साथ आने के लिए कहा

12:14PM : राजस्थान के चुरुहू से राजेंद्र प्रसाद (बीजेपी) आगे

12:13PM : राजस्थान के लक्ष्मणनगर उत्तर से कांग्रेस आगे

12:12PM : मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड से संजय पाठक (बीजेपी) आगे

12:11 PM : राजस्थान के शाहपुरा से IND आगे

12:10 PM : रुझानों में कांग्रेस को फिर बहुमत

12:09 PM राजस्थान के नीम का थाना उत्तर से कांग्रेस आगे

12:09 PM राजस्थान शेओ मारवाड़ से बीजेपी आगे

11:53 AM छत्तीसगढ़ के नवागढ़ से कांग्रेस आगे

11:50 AM मध्य प्रदेश के मंगावन से बीजेपी आगे

11:49 AM मध्य प्रदेश में अभी तक का परिणाम

11:38 AM मध्य प्रदेश में बीजेपी रुझानों में आगे, राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से पीछे

11:29 AM मध्य प्रदेश के मऊ मालवा जनजातीय कांग्रेस आगे

11:28 AM मध्य प्रदेश के जबलपुर कैंट से बीजेपी आगे

11:24 AM मध्य प्रदेश के मालवा जनजातीय सीट से कांग्रेस के आरिफ अकील आगे

11:24 AM : राजस्थान के पोकरण, मारवाड़ में कांग्रेस आगे

11:22 AM : तेलंगाना में अब तक मिले रुझान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*