आकर्षक झुले काफी पसंद आ रहे हैं खरीददारों को
वृंदावन(मथुरा)। सावन मास की शुरुआत ब्रज में हो गई है अब यहां झुलाओं की चर्चा न हो यह संभव नहीं है। एक ओर जहां मंदिरों में आराध्य देवों को झूला झुलाया जा रहा है वहीं बाजारों में झूलों की दुकानें सज गई हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बाजारों में बिक रहे झुला काफी पसंद आ रहे हैं।
श्रावण मास में बांके बिहारी की नगरी वृन्दावन में श्रद्धालुओं की चहल पहल बढने लगी है। यहां मंदिरों में लाडले को सेवायत झुला झुला रहे हैं इनके दर्शन पाकर भक्त धन्य हो रहे हैं। यहां लोई बाजार, शाहजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, रंगजी मंदिर क्षेत्रों के बाजारों में दुकानदारों ने लड्डू गोपालों को हर साल की तरह झूला झुलाने के लिए इस बार भी नए-नए प्रकार के झूले बिक्री करने शुरू कर दिए हैं। श्रद्धालु बाजारों में अपने घरों में ठाकुरजी को झुला झुलाने के लिए यहां से झूला खरीद कर ले जा रहे हैं।
इस संबंध दुकानदार राहुल अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की ठाकुर जी के प्रति आस्था भाव को देखते हुए इस वर्ष लकड़ी व पीतल के झूलों के अलावा कई नए आकर्षक झूले भी बाजारों में बिक्री होने के लिए आये है। जो भक्तों को अपनी ओर लुभा रहे हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक है।
Leave a Reply