नई दिल्ली। महाराष्ट्र के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुद्धवार को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में कच्चे तेल की कीमत कम हुई है फिर भी देश में पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। राहुल गांधी ने एक बार फिर पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग दोहराई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के चुनिंदा बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। साथ ही राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अमोरी के लिए काम कर रही है और गरीबो का पैसा अमीरों को देना है। जीएसटी को लेकर भी राहुल ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स से पूरा देश दुखी है।
Leave a Reply