मथुरा को स्वच्छता सर्वेक्षण नंबर वन लाने की कोशिश,एक महीने के लिए विशेष सफाई अभियान

सड़क पर कूड़ा करकट गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना,
सड़क पर दिखाई देने वाले आवारा पशु भेजे जाएंगे गौशाला
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त रविंद्र मादंड के निर्देश पर कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत 25 दिसम्बर से शुरू किया गया विशेष स्वच्छता अभियान 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस तक चलेगा।

अभियान के दृष्टिगत वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। नामित नोडल अधिकारियों के माध्यम से वार्डों में प्रात:कालीन पाली से ही मुख्य मार्गों की सफाई एवं चूना छिडकाव, वार्ड के समस्त व्यवसायिक एवं टूरिस्ट स्पॉट की विशेष सफाई कराई जाएगी। वार्ड के सभी व्यवसायिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर दो कूड़ेदान (गीले एवं सूखे कचरे के लिए) रखने एवं प्रतिबन्धित प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु निर्देशित किया गया। खुले में कचरा फेंकने वालों, गन्दगी-कूडा आदि फैलाने वालों, कूडा जलाने वालों के विरूद्ध ऑन-स्पॉट जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

समस्त वार्डां में वार्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति एवं स्थानीय पार्षद के माध्यम से कोविड के प्रचार-प्रसार की रोकथाम एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। सभी नालियों की तलीझाड सफाई कराते हुए उनके एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। नालियों से निकलने वाले कचरे को प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंचाया गया। वार्डों में उन खाली प्लॉटों की भी सफाई करायी गयी है, जिनमें कचरा एकत्रित था। अलावा कई स्थानों पर सड़कों पर घूमते आवारा पशु पकड़कर गौशाला पहुंचाए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*