BJP विधायक का ऑडियो वायरल, रवि किशन ने की ये बड़ी मांग, नोटिस जारी

BJP विधायक का ऑडियो वायरल
BJP विधायक का ऑडियो वायरल

गोरखपुर: गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल की आॅडियो वायरल होने के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी की तरफ से विधायक को नोटिस जारी किया गया है। अग्रवाल ने बीते दिनों विधायक ने ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए थे। उन्होंने कहा कि खुद के विधायक होने पर शर्म आती है। इसे पार्टी अनुशासनहीनता माना है और उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा है।

लॉकडाउन: सीएम योगी ने यूपी में सख्ती से दुकानें बंद करवाने का दिया आदेश, किसानों का रखा पूरा ख्याल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है। ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अब इस बीच राधा मोहन दास अग्रवाल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसमें बीजेपी विधायक फोन पर किसी अन्य पदाधिकारी से बात कर रहे हैं और तंज भरे लहजे में एक शिकायत पर कहते हैं कि ठाकुरों से ठीक से रहिए, ठाकुरों वाली सरकार है।

मस्जिद नहीं खुली तो सड़क पर पढ़ेंगे नमाज’- सांसद इम्तियाज, शुक्र करो वहां के योगी नहीं हैं CM

तो वहीं अब गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी परेशानी है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दीजिए। गोरखपुर के सांसद ने कहा कि विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल पार्टी विरोधी बातों को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लखीमपुर खीरी में हर्ष फायरिंग हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को बचाने का आरोप लगा था। इस घटना पर गोरखपुर के सदर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीट कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*