पुलिस के आदेश भी उड़ाये हवा में
राया(मथुरा)। कस्बा से विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रहे ऑटो, मैजिक चालकों पर पुलिस के आदेश का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। निर्धारित सवारी के जगह नियमों को ताककर सवारियां भरी जा रही हैं। ना ही इनके चालक ड्रेस पहनकर वाहनों को चला रहे हैं। क्षेत्र में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस की उदासीनता से इनके हौंसले बुलंद हैं।बता दें कि विगत दिवस स्थानीय पुलिस द्वारा आटो मैजिक चालकों की बैठक बुलाई थी। जिसमें थाना प्रभारी ने सभी चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की सख़्त हिदायत दी गई। साथ ही यह भी तय हुआ कि सभी चालक अपने वाहनों में नियमानुसार सवारी बैठाएंगे, एक ड्रैस पहनकर गाड़ी चलाना आदि पर सहमति बनी थी, किंतु अभी तक ऑटो और मैजिक चालकों ने किसी भी नियम का पालन करना उचित नहीं समझा है।
Leave a Reply