सुरीर में प्लास्टिक के बहिष्कार को निकाली जागरूकता रैली

 स्कूली छात्र हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए चल रहे थे
मथुरा। प्लास्टिक से बनी वस्तुएं एवं पॉलीथिन पर्यावरण के लिए खतरा बनती जा रही है। इनका बहिष्कार करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसएनपीएस स्कूल सुरीर के शिक्षक व छात्र—छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
जागरूकता रैली में वक्ताओं ने कहा कि जब तक हम सभी पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदार सुनिश्चित नहीं करेंगे, तब तक किसी भी अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है। शुक्रवार को एसएनपीएस स्कूल सुरीर की ओर से प्लास्टिक बहिष्कार के लिए जागरूकता रैली निकाली।रैली को स्कूल प्रबंधक ऋषिपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां लिए प्लास्टिक बहिष्कार के लिए इस जागृति अभियान में शामिल हुए। कस्बे के मुख्य मार्गो पर होकर निकाली गई रैली में ग्रामीण एवं दुकानदारों से प्लास्टिक के बहिष्कार में सरकार के सहयोग करने की अपील की गई। रैली में पुनीत शर्मा, मनोज राघव, धर्मपाल सिंह, अशोक शर्मा, आकाश सिंह, रनवीर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अवधेश सिंह, राहुल सिंह, बबिता शर्मा, सपना शर्मा, प्रियंका शर्मा, चंचल सिंह, कुमकुम राघव समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पर्यावरण प्रेमी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*