नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ आज अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाने वाली है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एहतियातन पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल सेंटर बंद रखने का फैसला किया है। यूपी में 9 से 11 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। इसी तरह दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
40 दिन तक चली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से 16 अक्टूबर तक 40 दिन तक हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें सुनी गईं। 9 साल पहले 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि अयोध्या का 2.77 एकड़ के हिस्से को तीन क्षेत्रों में बांट दिया जाए। एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड, दूसरा निर्मोही अखाड़ा और तीसरा रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनपर 40 दिन तक सुनवाई हुई।
Leave a Reply