बबीता ने दिलाया सिल्वर, अब सुशील और राहुल से गोल्ड की उम्मीद

भारत की महिला कुश्ती पहलवान बबीता कुमारी ने यहां जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में आठवें दिन गुरुवार को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया. बबीता को इस स्पर्धा के फाइनल में कनाडा की डियाना वीकर ने 5-2 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता. बबीता फाइनल मुकाबले में डियाना की तकनीक के आगे कमजोर नजर आईं. डियाना ने पहले ही भारतीय पहलवान पर दबाव बनाते हुए एक अंक हासिल किए|

इसके बाद बबीता ने डियाना पर अपनी पकड़ बनाते हुए दो अंक बटोरे, लेकिन यहां जजों ने डियाना को भी दो अंक दिए और उन्होंने फिर 3-2 से बढ़त बना ली है. बबीता ने मौका हासिल करते हुए बबीता के पैर पकड़ उन्हें पलटने की कोशिश की, लेकिन यहां डियाना ने दांव मारते हुए बबीता को ही पलटकर दो और अंक हासिल किए और अंत में 5-2 से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया और बबीता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. गेम्स के 8वें दिन देश को ये दिन का दूसरा सिल्वर मेडल है. हालांकि बबिता फोगाट से उम्मीद गोल्ड मेडल की की गई थी|

इससे पहले सुशील कुमार और राहुल अवारे की तरह बबिता फोगाट ने अपने वर्ग में फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले उन्होंने  नाइजीरिया की सैमुअल बोस, श्रीलंका की दीपिका दिलहानी और आस्ट्रेलिया की कारिसा हालैंड को हराया. इस तरह भारत के पदकों की संख्या अब कुल 26 हो गई है. इनमें 12 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल हो गए हैं|

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*