मथुरा-वृंदावन नगर निगम में टेंडर प्रकाशित कराकर उन्हें स्थगित करने का सिलसिला थम नहीं रहा। बुधवार को एक बार फिर जलकल के 12 टेंडर स्थगित कर दिए गए। इससे पेयजल संकट से जूझ रही जनता को राहत मिलने की हाल फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। नगर निगम के कामकाज में नगर आयुक्त के तबादले के बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
मार्च में जलकल के 12 टेंडर प्रकाशित कराए गए। इनके तहत नलकूप स्थापना से लेकर उनकी मरम्मत, सबमर्सिबल, पाइप लाइन लीकेज आदि के काम किए जाने थे। यह टेंडर पिछले महीने तकनीकी विड में स्थगित कर दिए गए। पार्षदों ने दबाव बनाया तो फिर से यह टेंडर निकाले गए। बुधवार को अब इन्हें फाइनेंशियल विड में स्थगित कर दिया गया। इससे पहले मंगलवार को बिजली अनुभाग की मैनुअल पावर के टेंडर स्थगित किए गए थे। इस टेंडर के जरिए 70 कर्मचारी रखे जाने थे। कहा गया कि पंचायती राज के 74वें संशोधन के तहत मैनुअल पावर को जीएसटी से मुक्त रखा गया है, जबकि उक्त टेंडर में जीएसटी लगा दिया गया था।
Leave a Reply