नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैम पित्रोदो को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी है। वहीं सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है। वहीं पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले विपक्ष के नेताओं को देश कभी माफ नहीं करेगा।
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। सैम पित्रोदा ने कहा कहा कि 300 लोगों के मारे जाने की बात की जा रही है तो हमें मालूम होना चाहिए की सत्य क्या है। ग्लोबल मीडिया में कहा जा रहा कि कोई मारा नहीं गया। क्या हमने सच में 300 लोगों को मारा है। 26-11 में भी 8 लोगों ने मुंबई पर हमला किया था हम भी ऐसा कुछ कर सकते थे लेकिन क्या आठ लोगों के लिए हमें पूरे देश पर हमला कर देना चाहिए। किसी देश के हर नागरिक को हमले के लिए दोष देना सही नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि, ‘यदि उन्होंने 300 लोगों को मारा तो ठीक है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे और तथ्य दीजिए और इसे साबित कीजिए।’ जब पित्रोदा से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अतंरराष्ट्रीय मीडिया इसे दूसरी तरह से देख रही है और भारत के लोगों को वायुसेना के इस अभियान से जुड़े तथ्यों के बारे में जानने का हक है। साथ ही सैम पित्रोदा ने कहा कि, ‘मैं इसके बारे में थोड़ा ज्यादा जानना चाहता हूं क्योंकि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और दूसरे अखबारों की रिपोर्ट्स पढ़ी हैं। क्या हमने सच में हमला किया? हमने सच में 300 लोगों को मारा? मैं यह सब नहीं जानता। एक नागरिक के तौर पर मुझे जानने का हक है और यदि मैं पूछ रहा हूं तो यह मेरा कर्तव्य है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं राष्ट्रवादी हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उस या इस तरफ हूं। हमें तथ्य जानने चाहिए। यदि आप कहते हैं कि 300 लोग मारे गए तो मुझे वह जानना है। भारत के लोगों को यह जानना चाहिए।’
साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘मैं गांधीवादी हूं। मैं ज्यादा इज्जत और दया देने में विश्वास रखता हूं। मैं निजी तौर पर बातचीत करने में विश्वास रखता हूं। मुझे लगता है कि हमें हर किसी के साथ बातचीत करनी चाहिए। केवल पाकिस्तान से ही क्यों नहीं? हम पूरी दुनिया के साथ बात कर रहे हैं।’ पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के विकल्प पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कुछ लोग यहां आकर हमला करते हैं तो उस देश के हर नागरिक को दोषी नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे पुलवामा आतंकी हमले के बारे में ज्यादा नहीं पता है। ऐसा हमेशा होता रहता है। मुंबई के ताज और ओबेरॉय होटल पर हमला हुआ था। हमने उस समय प्रतिक्रिया दी थी लेकिन मेरे हिसाब से यह सही दृष्टिकोण नहीं है। इस तरह आप दुनिया का सामना नहीं कर सकते। मुंबई हमले के दौरान आठ लोग आए थे और कुछ किया था। आप पूरे देश पर धावा नहीं बोल सकते।’
#WATCH Sam Pitroda, Congress on #NiravModi, says, "All I say is, event based politics doesn't make sense. Nirav Modi is an event. I am talking more about the holistic approach, which is embedded inclusion, which is embedded in what kind of a nation we want to build." pic.twitter.com/aF1lAFbxK3
— ANI (@ANI) March 22, 2019
Leave a Reply