नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलने की उम्मीद लगाए बैठे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से साफ इनकार कर दिया है. मगर टी20 मैच खेलने पर सहमति दे दी है. बांग्लादेश बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने पाकिस्तान में सिर्फ टी20 मैच खेलने की सलाह दी है.
उन्होंने पाकिस्तान के लिए यह भी साफ कर दिया है कि वह अब कोई उम्मीद न लगाए, क्योंकि टेस्ट खेलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. इस फैसले की जानकारी जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी जाएगी, जिसके बाद कार्यक्रम में बदलाव किया जा सके.
3 टी20 और दो टेस्ट मैच का था दौरा
इस महीने बांग्लादेश को पाकिस्तान की मेजबानी में 3 टी20 और दाे टेस्ट मैच खेलने थे. मगर बांग्लादेश के टेस्ट खेलने से इनकार के बाद अब मेजबान पाकिस्तान को अपना कार्यक्रम बदलना पड़ेगा. सीरीज के तीनों टी20 मैच 23 से 27 जनवरी के बीच लाहौर में खेले जाएंगे. वहीं टेस्ट मैच रावलपिंडी और कराची में होना था.
पिछले साल पाकिस्तान ने की थी श्रीलंका की मेजबानी
लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में क्रिकेट धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है. पिछले साल श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान का दौरा किया था और कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ तो कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 263 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही पाकिस्तान में एक दशक बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी. अगले महीने पाकिस्तान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब(एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगाकारा की अगुआई वाली टीम की मेजबानी करेगा.
Leave a Reply