संक्रमितों की कुल संख्या 5,48,318
2,10,120 सक्रिय मामले
3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं
अब तक 16,475 लोगों की मौत
झारखंड में कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आए
झारखंड में कोविड-19 के 22 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,364 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 69 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। झारखंड में कोविड-19 संक्रमितों के ठीक होने की दर 75.84 प्रतिशत है। अब तक कुल 1,793 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 559 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में 31 मार्च से अब तक कुल 12 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।
भाजपा नेता को लगी गोली: बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, जानिए
पीपीई किट का निर्यात
कोविड19: मेक इन इंडिया के तहत निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पीपीई किट के निर्यात का कोटा एक महीने में 50 लाख तक कर दिया गया है।
Boosting ‘Make in India’ exports, Personal Protection Equipment (PPE) medical coveralls for COVID19 have been allowed with a monthly export quota of 50 lakh: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/puVSZbXcT3
— ANI (@ANI) June 29, 2020
राज्य में अब 2500 से अधिक सक्रिय मामले: मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मंत्री
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब राज्य में 2500 से अधिक सक्रिय मामले हैं, लेकिन हमारे पास 25,000 बिस्तर हैं। एक ही समय में इंदौर, मुंबई और दिल्ली में कोरोना का प्रकोप था, लेकिन अगर अब हम तुलना करते हैं तो हम इंदौर की स्थिति पर काबू पाने मे कामयाब हो गए हैं।
बड़ा सवाल: शिवराज कैबिनेट में किसको मिलेगी जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान में कोरोना के 121 नए मामले
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना के 121 नए मामले और तीन मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 17,392 हो गई है। 13,618 लोग ठीक हो चुके हैं और 402 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड के लोगों के लिए एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
कोराना के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी एसओपी के बाद उत्तराखंड सरकार राज्य के निवासियों के लिए एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू कर रही है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लोग, क्वारंटीन केंद्रों में मौजूद लोग और और अन्य राज्यों के लोगों को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
बांग्लादेश के रक्षा सचिव की कोरोना से मौत
बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। वह कोरोना से पीड़ित थे और ढाका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बांग्लादेशी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
Leave a Reply