अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। 29 सितंबर से शुरू हो रहे फेस्टिव सीजन में आपको खास प्लानिंग करनी होगी. नहीं तो आपके त्योहारों का मजा किराकिरा हो सकता है. दरअसल, अगले महीने यानी अक्टूबर में बैंक लंबे दिनों तक बंद रहेंगे. पहले दशहरा फिर दिवाली जैसे बड़े त्योहार पड़ने की वजह से अक्टूबर में 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों छुट्टियों के हिसाब से ही मैनेज करना होगा.

आइए जानें अक्टूबर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे….
(1) अक्टूबर महीने में छुट्टी की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 6, 7 और 8 अक्टूबर को लगातार तीन दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा.
(2) 6 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
(3) इसके बाद सोमवार यानी 7 अक्टूबर को नवमी है.
(4) वहीं, 8 अक्टूबर को दशहरे की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
(5) इसके बाद 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा.
(6) 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा.
(7) महीने के आखिर में भी लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. अगला रविवार का अवकाश 20 अक्टूबर को पड़ रहा है.
(8) महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 26 अक्टूबर को बैंक में कामकाज बंद रहेगा.
(9) इस साल दिवाली भी रविवार को है. 27 अक्टूबर रविवार और दिवाली होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
(10) 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी.
(11) 29 अक्टूबर को भैय्या दूज के चलते बैंक बंद रहेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*