अलर्ट: ये सरकारी बैंक 30 अप्रैल को बंद कर देगा अपनी खास सर्विस, निकालें अपना पैसा

नई दिल्ली। देश का बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी अपनी खास सर्विस बंद करने जा रहा है। पीएनबी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, 30 अप्रैल से PNB Kitty को पूरी तरह बंद कर देगा. बैंक ने ये सर्विस दिसंबर 2016 में लॉन्च की थी।

आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह पीएनबी किटी से पेमेंट की जा सकती है। इसमें नेटबैंकिंग का पासवर्ड या कार्ड की जानकारी आदि भी किसी के साथ शेयर नहीं होती है। पीएनबी का मोबाइल वॉलेट पीएनबी किटी अब बंद होने वाला है।

PNB Kitty वॉलेट कैसे बंद करें- PNB Kitty वॉलेट को तभी बंद किया जा सकता है जब इसका बैलेंस जीरो हो जाएगा. अगर बैलेंस जीरो नहीं है तो यूजर्स इसे खर्च कर सकते हैं या फिर IMPS के जरिए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या है PNB Kitty सर्विस-पीएनबी किटी एक डिजिटल वॉलेट है। पीएनबी किटीके जरिए ग्राहक बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की निजी जानकारी को शेयर करने की भी जरूरत नहीं होती हैं। किटी से किटी में पैसे भेजने के लिए सिर्फ पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। क्या करें ग्राहक- इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने वॉलेट में पड़े पैसे 30 अप्रैल तक या तो खर्च कर लें या फिर IMPS के जरिए ट्रांसफर करने होंगे। बैंक ने PNB Kitty को बंद करने का निर्णय किया है. हम आपको बता दें कि पीएनबी किट्टी के जरिए आप तमाम तरह के ट्रांजैक्‍शंस 30 अप्रैल तक कर सकते हैं.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*