
संवाददाता
चौमुहां (मथुरा)। बैंक लोन की किश्त के लिए दबाव बनाने पर महिला ने शाखा प्रबंधक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। अब, शाखा प्रबंधक टेंशन में है, कि इसी हालातों में काम कैसे करें। उन्होंने धमकी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है।
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के जैत पुलिस चौकी क्षेत्र के कस्बा चौमुहां स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक एसपी मीना ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक टाउनशिप मथुरा निवासी एक महिला ने एसबीआई की शाखा चौमुहां से 6 नवम्बर 2017 को 12 लाख 50 हजार रुपए का होम लोन लिया था।
उसकी मासिक किस्त 10 हजार 349 रुपये निर्धारित की गई थी। महिला ने होम लोन की किस्त जमा नहीं कराई तो शाखा प्रबंधक एसपी मीना बैंक कर्मचारियों के साथ अगस्त में उसके घर लोन की बकाया 80 हजार रुपये की किश्त जमा कराने की कहने गए। महिला ने 20 हजार रुपए जमा करा दिए । पूरा पैसा जमा न होने के कारण खाता खराब चलता रहा।
लेकिन उसके बाद से महिला ने लोन की किश्त जमा नहीं कराई तो शाखा प्रबंधक ने महिला को किश्त जमा कराने के लिए फोन किया गया । लेकिन महिला ने मैनेजर को धमकाते हुए उसे झूठे कैसे में फंसाने की धमकी दे डाली। यही नहीं एक पुरूष ने भी अपनेआप को पत्रकार बताते हुए फोन पर शाखा प्रबंधक को हड़काया और दोबारा लोन की किस्त मांगने पर झूठे केस में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली। तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
Leave a Reply