मंदिर प्रबंधन व प्रशासन की तैयारियां पूर्ण
वृंदावन (मथुरा) हरियाली तीज पर शनिवार (कल) को श्रावण मास की हरियाली तीज पर्व पर जन-जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी लाल भक्तों को बेशकीमती स्वर्ण रजत निर्मित हिंडोला में विराजमान होकर दर्शन देंगे। वर्ष में एक बार होने वाले ठाकुर जी के विशेष हिंडोला दर्शनों के लिए आस-पास से ही नहीं अपितु देश विदेश से भी हजारों की तादात में श्रद्धालु वृन्दावन आयेंगे। यात्रियों की सुरक्षा से प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किये हैं।
इस बार शनिवार को पड़ने वाली हरियाली तीज पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर जहां बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन द्वारा संपूर्ण मंदिर परिसर को हरे पर्दो व देशी विदेशी पुष्पों से सजाने सवारने का कार्य किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई स्थानों पर जूते चप्पल सुरक्षित रखने के लिए जूते घर भी बना दिये गए हैं। इसके आलवा भीड़ का दबाव होने कारण एक दूसरे से अलग हुए श्रद्धालु परिवार को मिलाने के लिए क्षेत्रीय बांकेबिहारी चौकी पर खोया पाया केंद्र भी बनाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ पर काबू पाने के लिए कई स्थानों पर वास बल्लियों द्वारा बैरिकेडिंग भी की गई है। जिससे कि भीड़ का अधिक दबाव होने के कारण जाम की स्थिति न बन सके।
——————————————————
Leave a Reply