बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर: हेमा मालिनी का आया बड़ा रिएक्शन, जानिए क्या है खास

बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने बांके बिहारी कॉरिडोर को हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है और कहा कि इससे सभी वर्गों को बड़ा फायदा होगा। हेमा मालिनी ने कहा कि कॉरिडोर बन जाने के बाद मंदिर का रूट क्लियर हो जाएगा और भक्तों को दर्शन पूजन करने में भी आसानी होने लगेगी। यह बहुत ही सुंदर डिजाइन के साथ बनाया जाएगा और इसका बेनिफिट सभी वर्गों को मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रितंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की बेंच ने मंजूरी के प्रस्ताव पर ऑर्डर पास किया है। यह याचिका मथुरा के रहने वाले आनंद शर्मा ने दायर की थी।

केंद्र सरकार की पहल पर यूपी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है। वहीं यूपी सरकार की तरफ से मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि विंध्यवासिनी कॉरिडोर का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि इन्हीं प्रसिद्ध मंदिरों की तरह ही मथुरा में बांके बिहारी कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। बांके बिहारी मंदिर के आसपास करीब 5 एकड़ जमीन यह कॉरिडोर बनाया जाएगा।

यूपी सरकार बांके बिहारी मंदिर के आसपास की करीब 5 एकड़ जमीन पर कॉरिडोर का निर्माण करने वाली है। इसके अंतर्गत मेडिकल फैसिलिटी रूम, वीआईपी रूम्स, श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग रूम, सभी तरह की सुविधाओं के साथ पेयजल की व्यवस्था रहेगी। यह निर्माण सरकार अपने खर्च पर करेगी और मंदिर के बैंक खाते में जमा 262.50 करोड़ रुपए का प्रयोग नहीं कर पाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर में पहुंचने के लिए कुल तीन रास्ते होंगे और यहां पर पूजा की दुकानें भी बनवाई जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*