-रथ पर सवार हो दिये भक्तों को लाड़िलीजी ने दर्शन
-नारायण स्वामी के समाधि स्थल पर गोस्वामियों ने किया अभिषेक, लगाया भोग
जयपुर मन्दिर व रंगीली महल में भक्ति भाव से निकली रथयात्रा
-सुमित श्रोत्रिय
बरसाना। स्वामी जी की दौज पर गोस्वामी समाज के द्वारा ने राधारानी के विग्रह का प्राकट्योत्सव भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान गोस्वामी समाज के पूर्वज नारायण स्वामी की समाधि स्थल पर फूल बंगला व छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में अपने भक्तों को रथ में सवार होकर नयनाभिराम दर्शन दिये। वहीं श्री बरसाना धाम फाउंडेशन द्वारा स्वामीजी की साधना स्थली पर भजन संध्या का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। राजस्थान सरकार के जयपुर मन्दिर व कृपालु जी महाराज के रंगीली महल में रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई।
ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित गोस्वामी समाज के पूर्वज नारायण स्वामी की समाधि स्थल पर पहुंचकर आचार्य मनोजकृष्ण गोस्वामी द्वारा अभिषेक कर फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन कराये गये। इस अवसर पर श्री बरसाना धाम फाउंडेशन द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान लाडिली जी मन्दिर पर रथ का फूल बंगला बनाया गया। जिसमें सवार होकर वृषभाननंदनी ने अपने भक्तों को दर्शन देकर कतार्थ किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के जयपुर मन्दिर व जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के रंगीली महल में रथयात्रा की झांकी सजाई गई।
आचार्य मनोजकृष्ण गोस्वामी ने बताया कि स्वामी जी की दौज के दिन ही श्रील नारायण भट्ट व नारायण स्वामी ने ब्रह्मांचल पर्वत से राधारानी के विग्रह को प्राकट्य किया था। आषाढ़ पक्ष के शुक्ल पक्ष द्वितीय को ही गोस्वामी समाज के पूर्वज व राधारानी के अनन्त भक्त श्री नारायण स्वामी ने जन्म भी लिया था। इसलिए स्वामी जी के दौज के रुप मे सभी गोस्वामीजन इसे बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते आ रहे हैं।
Leave a Reply