बस्तर। किसान खून-पसीने से फसल पैदा करते हैं लेकिन सही भाव नहीं मिलने से किसानों अपने इस फसल को सड़क पर ही फेंकने को मजबूर होना पर रहा है। छत्तीसगढ़ के किसान टमाटर की लगातार गिरती कीमत से परेशान हैं। किसान अब सही दाम नहीं मिलने से काफी नाराज हैं और वो खुद ही अपनी फसल को बर्बाद करने लगे हैं। किसानों की मानें तो टमाटर की लागत करीब पांच रूपए पड़ रही है, जबकि व्यापारी किसानों से 80 पैसे या 50 पैसे किलो का रेट लगा रहे है। जिससे वो अपने टमाटर की फसल को फेंकने को मजबूर हैं। थोक मार्केट मे किसानों को अच्छा दाम नहीं मिलने से उनमें सरकार और व्यापारियों के प्रति नाराजगी बनी हुई है।
Leave a Reply