सावधान रहिए: मथुरा में कोरोना के 349 नए केस फिर आए, दो की मौत

यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण के आंकड़े कभी रफ्तार के साथ आगे बढ़ते हैं तो कभी पीछे की ओर लौटते हैं। कल कोरोना संक्रमण के केस 192 के आंकड़े पर रुक गए थे, लेकिन फिर से रफ्तार के आगे बढ़ने की कोशिश की। जनपद में कल शाम से अब तक 349 पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट आई। जिले में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इस आंकड़े के साथ जिले में कुल पॉजिटिव 11607 हो गए तो इनमें से 146 लोगों की मौत हो गई तो 8475 लोग ठीक होकर घर लौट गए। इनमें नए केसों के 128 लोग भी शामिल बताए गए हैं। एक्टिव केसों का आंकड़ा बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। यह आंकड़ा 2986 पर पहुंच गया।

यूपी सरकार हर मरीज के इलाज का खर्च देगी
यूनिक समय, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रेसवार्ता करते हुए एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कोई अस्पताल मरीज को नहीं लौटाएगा। यूपी में मरीज का हर हाल में इलाज होगा । इलाज का पूरा खर्च यूपी सरकार देगी, प्राइवेट इलाज का खर्च भी सरकार देगी। सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल मरीज को भर्ती कर इलाज जरुर करें ।

पीएम केयर्स फंड से 551 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे
यूनिक समय, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला किया है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित का निर्णय लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी का आभार जताया।

पुलिस मददगार बनी, दंपत्ति का अंतिम संस्कार कराया
यूनिक समय, वृंदावन। मंदिरों की नगरी में पुलिस ने एक वृद्ध दंपत्ति का अंतिम संस्कार कराकर अलग पहचान बनाई। दावानल कुंड क्षेत्र में एक दंपत्ति कोरोना संक्रमित हो गए थे। दोनों दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार कराने के लिए कोई तैयार नहीं था। यह बात कोतवाली प्रभारी शशिकांत शर्मा के कानों तक पहुंची। बांकेबिहारी पुलिस चौकी शैलेंद्र शर्मा से पता लगवाया गया। बात सही निकली। अधिकारियों को अवगत कराया गया। फिर क्या पुलिस ने दंपत्ति का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी शुरु कर दी। मोक्ष धाम ले जाकर दंपत्ति का अंतिम संस्कार करा दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*