राज्यसभा चुनाव से पहले इस नेता ने बीजेपी को दियाा बड़ा झटका, बागी हुआ विधायक

भोपाल/ मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले विधायक नहीं टूटे, इसे लेकर बीजेपी अलर्ट मोड में है। पिछली बार पार्टी को दो विधायकों ने गच्चा दिया था लेकिन दिल्ली से लेकर भोपाल तक के नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्हीं में से एक विधायक शरद कौल फिर से बागी हो गए हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर ही सवाल उठाया है। इससे बीजेपी परेशान है।

सोमवार को भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में संभाग वाइज विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में विधायकों को एकजुट रहने को कहा गया है। बैठक के कुछ ही घंटों बाद बीजेपी को विधायक शरद कौल ने बड़ा झटका दिया। ये वहीं शरद कौल हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले विधानसभा में क्रॉस वोटिंग की थी और सीएम कमलनाथ का गुणगान किया था।

पार्टी में हो रही अनदेखी
शरद कौल ने कहा है कि मध्यप्रदेश बीजेपी में एससी-एसटी समुदाय की अनदेखी हो रही है। संगठन में किसी भी महत्वपूर्ण पद पर इस समाज से आने वाले लोगों को जगह नहीं दी गई है। शरद कौल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, संभाग के संगठन मंत्री समेत जितने भी महत्वपूर्ण पद है, उनमें किसी पर भी एससी-एसटी समाज के लोगों को जगह नहीं दी गई है।

आवाज उठाऊंगा
कौल ने कहा कि अगर बीजेपी में इस तरह से अनदेखी होगी तो हम आवाज उठाएंगे। साथ ही कौल ने कमलनाथ सरकार की खूब तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है। विधायक शरद कौल ने शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठाया है। साथ ही कहा कि समय रहते पार्टी चेत जाए, एससी-एसटी और ओबीसी के बिना प्रदेश में सरकार तक नहीं बना सकती है। कमलनाथ की सरकार ने गरीबों का बिजली माफ भी किया है।

सज्जन ने भी किया है दावा
दरअसल, रविवार को कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने यह दावा किया था कि बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। उन्हें पार्टी में शामिल करवाने के लिए भोपाल में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में विधायक के बागी तेवर राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*