नई दिल्ली। पाकिस्तान इन दिनों भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि हर वक्त उसके उपर आर्थिक संकट के बादल मड़रा रहे हैं। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार से लगभग समाप्त होने की कगार पर आ गया है।
अगर चीन पाकिस्तान को आर्थिक मदद दने में जरा भी आनाकानी की तो पाकिस्तान कभी भई रोड पर आ सकता है। आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ 10.32 अरब डॉलर बचा है। पाकिस्तान का यह रिजर्व उसके आयात की सिर्फ 2 महीने की जरूरत को पूरा कर पाने में सक्षम है।
वहीं अगर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की बात की जाए तो भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान के मुकाबले करीब 40 गुना बड़ा है, भारत के पास 415 अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी मुद्रा भंडार है। गौरतलब है कि अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर जबसे पाकिस्तान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं तब से उसके उपर लगातार आर्थिक संकट के बाद मड़रा रहे हैं।
Leave a Reply