सावधान: फेंक न्यूज वालों के खिलाफ कार्रवाई हो: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। फेंक न्यूज वालों सावधान हो जाइए। फेंक न्यूज को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर हो गया है। अब फेंक न्यूज वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने केंद्र सरकार को फेंक न्यूज वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि कोरोना मामले में फेंक न्यूज बड़ी समस्या बन गई हैं।
गौरतलब है कि फेंक न्यूज से माहौल खराब होने का हमेशा खतरा बना रहता है। ऐसी-ऐसी फेंक न्यूज आती हैं कि लोग चक्कर में पड़ जाते हैं। कभी-कभी स्थिति यह हो जाती हैं कि कहीं से किसी ने फेंक न्यूज दी, तो किसी ने बिना सोचे समझे उसे फारवर्ड कर दिया। फारवर्ड करने वाले ने यह सोचा नहीं है कि फेंक न्यूज से माहौल पर क्या असर पड़ेगा। व्हाटशॉप के कई ग्रुपों पर सुबह से लेकर रात्रि तक ऐसी-ऐसी खबर आती रहती हैं कि पूछो मत। ऐसी खबरों को पढ़ने के बाद लोग टीवी चैनलों पर निगाह लगाते हैं तो उनको उस तरह की न्यूज दिखाई नहीं देती। उसके बाद मालूम पड़ता है कि फलां न्यूज तो फेंक थी।
केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ता ने दलील रखी थी कि कोरोना वायरस के मामले पर कई न्यूज ऐसी आ रही हैं कि आम आदमी भ्रम की स्थिति में फंसता जा रहा है। ऐसी ही फेंक न्यूज कोरोना मामले में समस्या बन रही हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सख्ती के साथ फेंक न्यूज वालों पर लगाम लगाने का आदेश दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिभा शर्मा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बड़ी राहत मिलेगी। उल्टी सीधी खबरें भेजने वालों पर भी लगाम लगेगी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश कई मायनों में अच्छा कदम है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*