सावधान: सोशल मीडिया पर कोरोना पीड़ितों के नाम पर ऐसे हो रही ठगी, पुलिस ने किया अलर्ट

नई दिल्ली। एक तरफ देश कोरोना से बचाव के लिए जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर ठग भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। कोरोना पीड़ितों की मदद के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस को इस मामले में एक शिकायत मिली है। पीएम केयर्स के नाम से मिलजी जुलती पीएम केयर@एसबीआई नाम की फेक आईडी बनाई गई है। इस आईडी के जरिए वर्चुअल तरीके से पेमेट करने को कहा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी की शिकायत
दिल्ली पुलिस के डीसीपी अनियेश राय के मुताबिक साइबर सेल को शिकायत मिली है कि कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पीएम केयर्स के नाम से एक आईडी बनाई गई है। लोग कोरोना से बचाव के लिए इसमे दान दे रहे हैं। लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया पर मिलते-जुलते नाम से आईडी वायरल होने लगी। यह आईडी पीएम केयर@एसबीआई नाम से है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह आईडी फर्जी है। भूलकर भी इसमे पैसा ट्रांसफर न करें। इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया की भी शिकायत मिली है।

दिल्ली पुलिस ने यह चेतावनी भी की जारी
डीसीपी अनियेश राय का कहना है कि इस वक्त पब्लिक डोमेन में कोरोना के नाम से बहुत सारे लिंक आ रहे हैं। हर एक लिंक एक अलग विषय से जुड़ा हुआ है। लेकिन यह लिंक हैकरों के बनाए हुए हैं। भूलकर भी इन लिंक को न खोलें, क्योंकि ऐसा करने से आपका कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल हैक हो सकता है। हैकर आपके साथ ठगी कर सकते हैं। ऐसा होने पर तुरंत ही दिल्ली पुलिस को सूचित करें। वैसे साइबर सेल अपनी तरफ से भी कई कदम उठा रही है। अभी तक बहुत सारे लिंक को ब्लॉक किया जा चुका है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*