सावधान: मथुरा में पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर

कोरोना वायरस का संदिग्ध पीड़ित जिला अस्पताल पहुंचा। जिसके वहां पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। चिकित्सकों ने तत्काल संदिग्ध मरीज को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

आपको बता दें कि मथुरा जनपद के राया के रेतिया बाजार निवासी रविंद्र कुमार रत्नों का व्यापार करते हैं। इसके चलते उनका विदेश में आना-जाना लगा रहता है। करीब दस दिन पहले वे श्रीलंका से लौटकर आए थे। जिसके बाद उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिये तभी रविंद्र बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल पहुंचे।जहां उन्होंने डॉक्टरों को बताया तो खलबली मच गई। डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मुंबई में संदिग्ध मरीज मिलने के बाद आगरा जिले में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया है। एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड व रैपिड रिस्पांस टीम बना दी है। नोडल प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं।

चीन में फैले कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज मुंबई में भी चिह्नित किए गए थे। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन पर्यटन के लिहाज से आगरा और मथुरा भी महत्वपूर्ण है। यहां हर रोज दुनियाभर से हजारों पर्यटक आते हैं। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीजों रखे जाएंगे।

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*