नई दिल्ली।केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। सवर्ण सेना बिहार के कई जिलों में सुबह से ही सड़कों पर दिखाई दे रही है। और नारेबाजी-प्रदर्शन जारी है। राजगीर-पटना, गया-मुगलसराय , लखीसराय- बरौनी सेक्शन पर ट्रेनों का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह से ही बिहार के कई जिलों जैसे आरा,नवादा,शेखपुरा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और जहानाबाद में व्यापक असर दिखाई देना शुरू हो गया। सवर्ण संघठन के कार्यकर्ताओं ने ना केवल सड़क बल्कि रेल परिचालन को भी बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। बंद के दौरान मध्य रेलवे के चार रेल डिवीजनों में 30 ट्रेनों को रोका गया, दानापुर डिवीजन में 18 ट्रेनों को रोका गया, मुगलसराय डिवीजन में चार ट्रेनों को रोका गया, सोनपुर डिविजन में पांच ट्रेनों को रोका गया और वहीं समस्तीपुर डिवीजन में भी तीन ट्रेनों को रोका गया।
Leave a Reply