भारत की इस  मिसाल से दुश्मनों के उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। भारत के दुश्मन देशों के लिए बुरी खबर है। भारत ने रक्षा के क्षेत्र आज एक और बड़ी कामयाबी हांसिल की है। भारत ने राजस्थान के जैसलमेर में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ये मिसाइल 7 किमी दूर तक अचूक निशाना लगा सकती है। जैसलमेर के रेगिस्तान में हेलीकॉप्टर से इसका सफर परीक्षण किया गया।
हेलीना हेलीकॉप्टर से लॉन्च होने वाले नाग का ही वर्जन है। इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत इसे डीआरडीओ ने ही विकसित किया है। रक्षा सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक तीन में से दो ट्रायल अपने टारगेट को बेधने में सफल रहे, जबकि एक निशाना चूक गया। मिसाइलों का 7 किलोमीटर की विभिन्न रेंज में टारगेट को निशाना बनाने के लिए परीक्षण किया गया था। बताया जा रहा है कि अभी इसके परिणामों का अवलोकन किया जाना बाकी है लेकिन इसने डीआरडीओ को उसके उद्देश्य के नजदीक जरूर पहुंचाया है। इससे पहले थर्ड जेनरेशन की इस फायर एंड फॉरगेट मिसाइल का पोकरण के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में परीक्षण किया गया था। 8 जुलाई 2013 को इसका सीरीज के मिसाइल का पोकरण में परीक्षण किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*