कपिल मिश्रा पर दिल्ली में हिंसा को भड़काने का आरोप लग रहा है. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं. वही पार्टी की तरफ से इस मामले पर कोई एक्शन नही लिया गया है. इसी बीच एक दिग्गज नेता ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
इस नेता ने दिया इस्तीफा :-
भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाली नेता का नाम सुभद्रा मुखर्जी हैं. सुभद्रा मुखर्जी का बंगाल में बहुत बड़ा नाम है. इनोन्हे 2013 में BJP को ज्वाइन किया था. वही ये एक अभिनेत्री हैं और कई बड़े बंगाली सीरियल और फिल्मों में इनोन्हे काम किया है. उस दौरान इन्होंने कहा था कि पार्टी के काम की वजह से वो भाजपा में आई हैं.
पार्टी छोड़ने की क्या है वजह :-
सुभद्रा मुखर्जी दिल्ली में हुई हिंसा से नाराज है और इनोन्हे ने अपना इस्तीफा बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष को सौंप दिया. वही पार्टी सूत्रों का कहना है की वो अपने फैसले पर फिरसे विचार करेगी. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर जैसे नेता हों, वो उस पार्टी से दूरी बनाना पसंद करेंगी. और इस तरह की राजनीती वो पसंद नही करती. साथ ही उनोन्हे कहा कि अगर नागरिकता कानून धर्म के आधार पर भेदभाव नही है तो वो इसके साथ है. इसीके साथ उनके पार्टी छोड़ने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है क्योंकि बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Leave a Reply