गण​पति विसर्जन: भोपाल में नाव हादसा, 13 लोगों की मौत, कई लापता!

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे में अब तक 13 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि गणपति की मूर्ति विसर्जन के लिए नाव पर 20 से ज़्यादा लोग सवार थे. भार अधिक होने के कारण नाव टूट गई जिससे ये हादसा हुआ. सरकार ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख मुआवज़ा देने का एलान किया है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।

भोपाल में हुए इस हादसे के बाद श्रद्धा और आस्था के इस पर्व पर मातम पसर गया है. खटलापुरा घाट पर हुए इस नाव हादसे में पानी में डूबे 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. फिलहाल यहां तलाशी का काम जारी है. मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अफसर और नेता मौजूद हैं. नौका दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

आला अफसर मौके पर पहुंचे
ये दुर्घटना शुक्रवार तड़के तीन बजे हुई. दुर्घटना के शिकार लोग पिपलानी 100 क्वार्टर के रहने वाले थे. ख़बर मिलते ही कमिश्नर, IG, कलेक्टर और DIG सहित सभी लोग मौके पर पहुंच गए. SDRF मुख्यालय के सामने विसर्जन घाट पर ये हादसा हुआ.

मृतकों के नाम
हरीण
राणा करण लुडेरे
रोहित मौर्य
राहुल मौर्य
राहुल
शनि ठाकरे
परवेज

खटलापुरा घाट पर हुए हादसे को मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी. नगर निगम से इसकी अलग से घोषणा होगी.

दुर्घटना पर शिवराज सिंह ने जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है।

इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।

2016 में भी हुआ था हादसा
भोपाल में इससे पहले साल 2016 में भी ऐसा हादसा हो चुका है. उस वक्त भी खटालपुरा के इसी विसर्जन घाट पर नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गयी थी. बर्थडे पार्टी मना रहे लोगों से भरी नाव पलट गयी थी. जिसमें नाव पर सवार 9 लोगों में से 5 डूब गए थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*