हार पर कांग्रेस में उठने लगी संगठन के खिलाफ आवाज, कौन है जिम्मेदार?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले चारों खाने चित्त हुई कांग्रेस ने अब हार का ठीकरा ईवीएम के बाद कमजोर संगठन पर फोड़ना शुरू कर दिया है. पार्टी नेताओं ने एक सुर में बीजेपी के मुकाबले पार्टी के संगठन को कमज़ोर ठहराया है. एक के बाद एक मंत्री सीधे संगठन और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर उंगली उठा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी में जीत का जश्न खत्म नहीं हो रहा है वहीं कांग्रेस में छाई मायूसी अब नेताओं के गुस्से में बदल रही है. आरोप लग रहे हैं. नेता मान रहे हैं कि बीजेपी की जीत के पीछे सबसे बड़ा कारण मजबूत संगठन था. बीजेपी अपने संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा, एबीवीपी से लेकर संघ तक की जमावट और कसावट के बूते चुनाव मैदान में उतरी और जीती. लेकिन कांग्रेस के पास इसका अभाव था. नेता से लेकर संगठित कार्यकर्ताओं की फौज की कमी थी. यही वजह रही कि कांग्रेस में प्रत्याशियों ने अपने दम पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी में पूरे संगठन ने चुनाव लड़ा.

कांग्रेस नेता एक सुर में के कमजोर संगठन को हार का कारण बता रहे हैं. गोविंद गोयल, लक्ष्मण सिंह, पी सी शर्मा, इमरती देवी अब संगठन में बदलाव की मांग कर रहे हैं. ये नेता कांग्रेस को बचाने के लिए बीजेपी की तर्ज पर संगठन मज़बूत बनाने की मांग कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बाग़ी हुए नेता निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने भी कहा कि कांग्रेस का कमजोर संगठन और गलत प्रत्याशी चयन हार का बड़ा कारण रहा. खंडवा सीट पर अरुण यादव और भोपाल सीट पर दिग्विजय सिंह को उतारना पार्टी का गलत फैसला था. कांग्रेस को अब हार पर मंथन करना होगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*