नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण से पहले ही बीजेपी में विरोध शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की विदिशा सीट से दावेदारी की खबरों के बीच उन्हीं के रिश्तेदार और किसान नेता रवीश चौहान ने विरोध में मोर्चा खोल दिया है।
लोकसभा चुनाव में टिकट तय करने के लिए भोपाल में मंगलवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. साधना सिंह को टिकट मिलने की अटकलों के बीच बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रवीश सिंह चौहान ने ऐलान कर दिया है कि अगर साधना सिंह को विदिशा से टिकट दिया तो मैं उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव में बुधनी से और उनकी पत्नी साधना सिंह विदिशा से दीवेदारी जताते हैं, ऐसे में पार्टी का आम कार्यकर्ता कहां जाए.’
रवीश चौहान ने अपने लिए विदिशा से टिकट मांगा है. उन्होंने चेतावनी दी कि शिवराज सिंह चौहान के अलावा अगर और कोई भी चुनाव लड़ेगा तो उसका पूरे क्षेत्र में विरोध किया जाएगा. अगर साधना सिंह जिताऊ उम्मीदवार हैं तो वो प्रदेश की किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ें. विदिशा से उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा.
रवीश चौहान ने ये भी कहा कि साधना सिंह को किसी टफ सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.आसान सीट से तो कोई भी चुनाव लड़ सकता है. रवीश चौहान ने कहा साधना सिंह को गुना या छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ना चाहिए. शिवराज के रिश्तेदार रवीश ने ये भी कहा कि अगर साधना सिंह चुनाव लड़ेंगी तो शिवराज सिंह चौहान पर परिवारवाद का आरोप लग जाएगा. रवीश चौहान ने ये भी सलाह दे दी कि साधना सिंह को खुद आगे आकर दावेदारी से इंकार करना चाहिए.
Leave a Reply