नई दिल्ली। मध्यम वर्ग के जोड़ों को अपने शादी के दिन प्रिस की तरह महसूस कराने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वेडिंग प्लानर ने एक शाही कार बनाई है। वेडिंग प्लानर का नाम हामिद खान जिन्होंने ये कार बनाई है। हामिद खान ने कार का नाम ‘रॉयल्स वेडिंग कार’ दिया है।हामिद खान ने कहा कि मैंने अभी तक इसके लिए किराया लेने का फैसला नहीं लिया है।उन्होंने कहा कि मैं मध्यम वर्ग के जोड़ों को शादी में प्रिंस की तरह महसूस करना चाहता हूं।
आपको बता दें कि भारत में शादी के लिए मध्यम वर्ग के लिए कम महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं।
Leave a Reply