राया क्षेत्र में बड़ा हादसा, ओमिनी और टैंकर में टक्कर, लाशों को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे

संवाददाता
यूनिक समय, राया (मथुरा)। लाशों को देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगे। सोचा नहीं था कि इतनी बुरी खबर सुनने को मिलेगी। पोस्टमार्टम गृह पर बदायूं से आए लोगों का हाल-बेहाल था। वह लाडले और लाड़ले के शवों को देखकर बिलख रहे थे।

यह ह्दय विदारक घटना राया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल फाटक के पास हुई। यहां पर टैंकर और ओमिनी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ओमिनी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बदायूं निवासी एक ही परिवार के महिला- पुरुष सात लोग अपनी ओमिनी गाड़ी में सवार होकर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। मध्य रात्रि के बाद करीब तीन बजे राया-हाथरस मार्ग स्थित कोयल फाटक के पास ओमिनी की सामने से आ रहे ट्रक से जर्बदस्त टक्कर हो गई ।

रात के सन्नाटे में हादसा होते ही ओमिनी गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी। आसपास रहने वाले लोग घटना स्थल पर पहुंचे। ओमिनी गाड़ी में फंसे लोगों को देखकर लोगों के हाथ भी कांप उठे। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सन्दीप यादव तथा अजय अबाना फोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य मे जुट गए। इस हादसे में सिमरन (20) पुत्री प्रभाकर शर्मा, काजल (14) पुत्री अशोक शर्मा, रोहित शर्मा (18 ) निवासी सम्राट अशोक नगर थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं मनीष (22) पुत्र सत्यपाल निवासी भजनपुरा (बदायूं) ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया तो प्रभाकर शर्मा पुत्र जहरी लाल शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा पत्नी प्रभाकर शर्मा तथा अमरपाल पुत्र वासदेव गंभीर रुप से घायल गए। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीशचंद्र घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घायलों को देखने जिला अस्पताल गए। पोस्टमार्टम गृह पर मृतक और घायलों के परिवारिजन पहुंच गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*