नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने एक बार फिर नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस बार महासमुंद में क्राइम ब्रांच ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस पिरदा गांव और आस-पास के इलाकों में लंबे समय से नकली नोट खपाने की सूचना मिल रही थी। इसी बीच गुरुवार को सूचना मिली कि एक बिना नंबर की मारूति वैन इलाके में घूम रही है। पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रुकवाया उसकी तलाशी ली तो नकली नोटों की खेप बरामद हुई।
तलाशी के दौरान 2000, 500 और 100 के 7,35,500 रुपये के नकली नोट मिले। इसके साथ ही 6 मोबाइल, प्रिंटर, कटर, पेन, ए4 साइज के पेपर, इंक बरामद हुई है। सारा सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply